राजकीय बालिका विद्यालय में बालिका सुरक्षा कार्यक्रम हुआ आयोजित

0
39
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

रिपोर्टर मोहित गर्ग

सरमथुरा , धौलपुर न्यूज़। सरमथुरा कस्बे के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिस टीम की मौजूदगी में बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के साथ होने वाले अत्याचार एवं उनको कानून संबंधी जानकारी के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने महिला हेल्प डेस्क, सेल्फ प्रोटेक्शन, गुड टच / बैड टच, साइबर स्टॉकिंग और नए आपराधिक कानूनों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के साथ-साथ डायल 112 की सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। शिक्षक राजू सैन ने बताया कि इससे छात्राओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा तथा वे किसी भी आपात/विपरीत परिस्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर शिक्षक राजू सेन , सुरक्षा सखी एवं विद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here