लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। मरुधर कॉलोनी स्थित एनएनआरएसवी सीनियर र्सेकेंडरी स्कूल में आज कक्षा 9 वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा फायरलैस कुकिंग कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मखनिया लस्सी, खमन ढोकला ,चाट पापड़ी, चुन्नीलाल का प्रसिद्ध शरबत, गोलगप्पे, भेलपुरी, पेस्ट्री, पेटिस , चटपटी भेल और सैंडविच रहे। इस एक्टिविटी को करवाने का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों में व्यावसायिक कौशल का विकास करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था ।
अभिभावकों ने स्वाद की गली में विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया।
विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी लेकर अपनी यादों को संजोया। शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की रोचक गतिविधि करवाने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है ।कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एनआरएसवी के कोऑर्डिनेटर रमेश चौधरी, तरुलता जैन एवं समस्त स्टाफ ने अपनी टीम के साथ बच्चों को प्रोत्साहित किया।