कुरज के चिकित्सक टिक्किवाल ने खण्डेल भीलबस्ती के जरूरत मंद बच्चो को आवश्यक सामग्री वितरण की बच्चो के चेहरे खिले

0
33
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौतम शर्मा

राजसमन्द। जिले के भील बस्ती खण्डेल के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को कुरज चिकित्साप्रभारी डॉक्टर प्रतीक टिक्कीवाल द्वारा स्कूल के दो दर्जन से अधिक जरूरत मंद बच्चों को शिक्षण व अन्य जरूरमंद सामग्री वितरण की। जिससे पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे शाला के शिक्षिका वैशाली राजोरा ने बताया कि कुरज चिकित्सा अधिकारी प्रतीक टीकीवाल स्कूल पहुचे जहा स्कुली बच्चो को स्कुली बैग,जूते ,मोजे,चप्पल वितरित किए गए। बच्चे खुश नजर आये इस अवसर पर विद्यायल में वैशालीराजोरा ने अथितियो का तिलक इकलाई से स्वागत कर आभार जताया।

कुरज चिकित्सक टिक्की वाल ने बताया की गरीब बच्चे पैसो के अभाव में अपने मन का शोक पूरा नही कर पाते है इस पर उनके मन मे ख्याल आया गरीब परिवार के बच्चो की सेवा करना अच्छा लगता है। ऐसे चिकित्सक 4वर्षों से अलग अलग स्कूलों में पहुचकर बच्चो को सामग्री वितरण करने में जुटे हुए है। अब तक उन्होंने 6स्कूलों में बच्चो को आवश्यक सामग्री वितरण की गई है। डॉ द्वारा प्रतिवर्ष एक स्कूल में सामग्री वितरण करने का लक्ष्य बना रखा है। चिकित्सक के इस पुनीत कार्य को लेकर खण्डेल भील बस्तीवासियों ने कार्य की सराहना की है।
इस दौरान विद्यायल कि शिक्षिका विमल खटीक ,कुकुम हेलपर बसंती रैगर आदि उपस्थित थीं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here