जेईई मैन्स परिणाम में अनएकेडमी बीकानेर के भूपेन्द्र मूण्ड का सुयश 

0
44
Jee main result
JEE mains result
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट

बीकानेर । नीट व जेईई परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली राष्ट्रीय स्तरीय शिक्षण संस्थान अनएकेडमी के बीकानेर सेण्टर में शुक्रवार को जारी हुए जेईई परिणाम का बेहतर रिजल्ट रहा है।अनएकेडमी बीकानेर सेण्टर के छात्र भूपेन्द्र मूण्ड ने कक्षा 12वीं की पढ़ाई के साथ ही इस परिणाम में 99.73 परसेण्टाइल प्राप्त कर अच्छी सफलता अर्जित कर एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए है।

मूण्ड ने बताया कि अनएकेडमी बीकानेर सेण्टर में तनाव मुक्त एवं पारिवारिक माहौल में पढने के लिए मिला इसी के साथ नियमित टैस्ट सीरीज और डाउट क्लासेज, टीचर्स के स्नेहपूर्ण व्यवहार ने पढ़ाई के साथ साथ मानसिक मजबूती प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मुंड ने जेईई फर्स्ट फेज मे 99.67 परसेंटाइल स्कोर अर्जित किये. पिछले वर्ष के जेईई मैन्स परिणाम में अनएकेडमी बीकानेर सेंण्टर से कुल 10 बच्चों का चयन हुआ था। वर्ष 2025 सत्र के लिए अनएकेडमी बीकानेर सेण्टर में प्रवेश चालू है प्रवेश संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए 8690411151 तथा 8690411152 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here