लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गौतम शर्मा
राजसमन्द।
केलवाड़ा, राजसमंद,
पुलिस ने किया मंदिर में चोरी का खुलासा,
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
श्रवण लाल मोंगिया और महेंद्र सिंह चदाना को किया गिरफ्तार,
थाना अधिकारी विशाल गवारिया ने दी जानकारी।
राजसमंद जिले की केलवाड़ा थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी विशाल गवारिया ने बताया कि 16 अप्रैल को वरदड़ा निवासी प्रार्थी रतनसिह चौहान राजपुत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मठ में फरवरी को चोरी हुई थी जिसका मुकदमा ग्रामीणों ने दर्ज करवाया था, लेकिन 29 मार्च की रात को फिर अज्ञात चोरो ने मठ मे चोरी की और दान पेटी से करीब 15,000 रूपये, मन्दिर मे पडे कांसा के बर्तन, हारमोनियम, शिव जी भगवान का नाग विर घन्टी चोरी कर ले गये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर और तकनीकी सहायता से जांच करते हुए केलवाड़ा थाना निवासी श्रवणलाल मोंगिया और महेन्द्रसिंह चदाणा को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1500 रूपये नकद और एक कार को जब्त किया।पुलिस टीम में शामिल एएसआई रोशन लाल रेगर,हेडकांस्टेबल अजयसिंह रावत,कांस्टेबल सुनील व कैलाश चन्द्र का विशेष सहयोग रहा।