लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रितु मेहरा की रिपोर्ट
जयपुर। जयपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा के साथ प्रिंसीपल मशकूर अली द्वारा किए गए दुष्कर्म के खिलाफ शुक्रवार को गुलाबीनगर की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरीं और दोषी को फांसी की सजा दिलाने की गुहार लगाई।
महात्मा गांधी सर्किल पर इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी प्रिंसीपल मशकुर अली का पुतला जलाया । इससे पहले आरोपी का मुंह काला करके उसके पुतले को जूतों की माला पहनाकर सर्किल पर चक्कर लगाए और जूते चप्पलों से पिटाई की।
इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषी को जल्द से जल्द कड़ी सजा नहीं दी गई, तो विरोध प्रदर्शन और उग्र हो सकता है। समाज में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कानूनों को सख्ती से लागू करने की मांग की गई। प्रदर्शन में समाजसेवी नीता बूचरा,
डॉक्टर अलका गौड़ ,अनुराधा माहेश्वरी, रीता राघव, सुशीला शर्मा, मुमलजी, अदिति राठौर, डॉ सुनीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।