लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश चौधरी।
अजमेर,पीसांगन। पुलिस ने नाबालिक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित को कल न्यायालय में पेश करेगी। थानाधिकारी प्रहलाद सहायक के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी नाबालिंग किशोरी गत 8 जून को रोजाना की भांति घर से बकरियां चराने के लिये जंगल में गई थी। शाम को किशोरी के पुनः घर पर नहीं लौटने पर अगले दिन 9 जून को नाबालिग किशोरी के परिजनो ने थाने पहुंचकर किशोरी के अपहरण व जेजे एक्ट में मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर उनके नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमे एएसआई सोहन काठात,हैड कांस्टेबल गणेशराम सामरिया,कांस्टेबल प्रकाश जाखड़,राजेंद्र थांकण,शोबाराम जाखड़ व महिला कांस्टेबल प्रीति वैष्णव को शामिल करते हुए। कड़ी से कडी जोड़ते हुए अथक प्रयास कर त्वरित कार्रवाई कर अपहर्ता बालिका को बरामद करते हुए। ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के गुवाड़िया निवासी 19 वर्षीय आरोपित बबूल उर्फ बबलू पुत्र रंगलाल काठात को गिरफ्तार किया गया।