लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बीडीए ने अतिक्रमण हटाने की की कार्रवाई.. कुछ लोगों ने जेसीबी के आगे खड़े होकर जताया विरोध
भरतपुर – मास्टर प्लान के तहत महारानी श्री जया महाविद्यालय के सामने से लेकर मडरपुर रोड तक रोड को चौड़ा किया जा रहा है। जिसके चलते बीडीए द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई हालांकि अतिक्रमण हटाने से पहले मकान मालिकों को नोटिस दिया गया था कुछ लोगों ने अतिक्रमण को खुद ही हटा लिया जिन लोगों ने नहीं हटाया था बीडीए द्वारा उस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान बीडीए प्रशासन को छोटा-मोटा विरोध भी झेलना पड़ा. कुछ लोग जेसीबी के सामने खड़े हो गए लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें समझाइश कर वहां से हटा दिया। बीडीए आयुक्त चंद्रशेखर प्रतीक जुईकर भी मौके पर मौजूद रहे।
बीडीए आयुक्त चंद्रशेखर प्रतीक जुईकर ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत MSJ से मडरपुर रोड का कार्य जो चल रहा है । 80 फीट और 100 फीट रोड है उसके तहत सभी को नियमानुसार नोटिस दिए गए थे। एक बार नहीं बल्कि दो बार नोटिस दिए गए थे। नोटिस के बाद 50 से 60% लोगों ने खुद ही अतिक्रमण को हटा लिया। जिन लोगों ने नोटिस के बाद भी नहीं हटाए थे उन्हें बीडीए द्वारा हटाने की कार्रवाई की जा रही है। बारिश का सीजन है और रोड का जो काम है वह तेज गति से होना है। यही वजह है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाना जरूरी है। एक साइड का काम पूरा हो चुका है और दूसरे साइड का काम अतिक्रमण हटाने के बाद पूरा किया जाएगा।
इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा बीडीए की कार्यवाही का विरोध किया गया। जब जेसीबी अतिक्रमण को हटा रही थी तो कुछ अतिक्रमणकारी जेसीबी के सामने बैठ गए.इस दौरान पुलिस और अतिक्रमण कारियों के बीच नोंक झोंक भी देखी गई। हालांकि पुलिस अतिक्रमणकारियों से समझाइश कर अतिक्रमण को हटाया गया।