लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लॉरेंस गैंग से बात कर रहा हूं 20 लाख रुपए दो दिन में चाहिए गलतफहमी में मत रहना हमारे आदमी आसपास लगे हुए हैं..
भरतपुर । शहर के सर्राफा ज्वेलर्स को लॉरेंस ग्रुप के नाम से धमकी मिली है, जिसमें 2 दिन के अंदर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। पहले आरोपी ने कॉल किया फिर उसके बाद मैसेज किया। पीड़ित ने मामला दर्ज करा दिया है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सुरक्षा की दृष्टि से दुकान पर एक सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर दिया है।
सर्राफा व्यापारी राजकुमार तिलकधारी ने बताया कि उनके बेटे शेखर तिलकधारी को 21 जून शाम करीब 5.28 बजे मोबाइल नंबर 9649033333 पर एक कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का शूटर बताते हुए दो दिन में 20 लाख रुपए देने की मांग की ,इसके बाद कॉल काट दी गई।यही नहीं, उसी शाम 6.49 बजे शेखर के मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें दो दिन में 20 लाख रुपए देने की मांग की गई।ऐसा ही एक और धमकी भरा संदेश रात 9.50 बजे भेजा गया, जिसमें लिखा था कि तुम गलतफहमी में मत रहना। हम तुम्हारे परिवार के बारे में जानते हैं। हमारे आदमी तुम्हारे आसपास लगे हुए हैं। जिसके बाद सुबह राजकुमार ने कंट्रोल रूम में फोन किया। इसके बाद सभी ज्वैलर्स व्यापारियों को बताया गया, 22 जून दोपहर को अटल बंद थाने में मामला दर्ज कर दिया है और मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.डेढ़ साल पहले भी लॉरेंस ग्रुप के नाम से हमें 10 लाख रुपये देने की धमकी मिली थी।
सीओ पंकज यादव ने बताया कि थाना अटल बंद पर कल शाम सूचना मिली है कि सर्राफा बाजार स्थित दुकान मालिक शेखर गोयल को लॉरेंस ग्रुप के नाम से 20 लाख की फिरौती मांगी है। व्यापारी ने मामला दर्ज कर दिया है पुलिस जांच में जुट गई है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे स्वच्छ चक्की दृष्टि से एक सुरक्षा गार्ड भी दुकान पर तैनात कर दिया है।