कुंवारिया पुलिस ने पिपली अहिरान सड़क से एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

0
44
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

200ग्राम गांजा किया जब्त

राजसमन्द (गौतमशर्मा)। जिले के कुंवारिया थानां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर एसपी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत शनिवार को थाना अधिकारी उदयलाल बरगट के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए हैं, पिपली अहिरान सड़क से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी उदयलाल ने बताया कि आरोपी युवक पिपली अहिरान निवासी सुरेश उम्र39वर्ष पुत्र मांगीलाल सेन को गिरफ्तार किया उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से थैली में 200ग्राम गांजा बरामद किया मुखबिर की सूचना पर उन्हें धर दबोचा , इस मामले में आरोपी भागने लगा कि पुलिस ने गेराबंदी कर पकड़ा पुलिस द्वारा गांजा कहा से लाया कहा ले जा रहा था आदि अन्य जानकारी जुटा रही है।टीम में शामिल एएसआई कमलेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र वर्मा, आसूचना अधिकारी हेमंत कुमार डांगी, राधेलाल नारायणलाल ,भेरूलाल आदि शामिल थे। आगे की कार्यवाही कांकरोली पुलिस को सौपी गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here