कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में कोर्ट ने तत्कालीन एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने दिए आदेश

0
51
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जोधपुर एसीजेएम सीबीआई केसेज अदालत ने बाडमेर के कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को नकारते हुए पाली व बाडमेर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रसंज्ञान लिया है। अधिवक्ता अर्जुनसिंह ने बताया कि बाडमेर के कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ प्रोटेशट पिटीशन पेश की थी। जिसके बाद कोर्ट ने जशोदा की प्रोटेशट पिटीशन पर प्रसंज्ञान लेते हुए तत्कालीन पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत बाडमेर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में संज्ञान लिया है। वही तत्कालीन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व उनके भाई मनीष चौधरी और जोधपुर रेंज के तत्कालीन आईजी एन गोगाई के खिलाफ सीबीआई को जॉच कर दो माह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here