लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सिरोही पुलिस नें कसी नकेल 35 बाइक की जब्त, मचा हड़कंप
रिपोर्ट : – तुषार पुरोहित
सिरोही। राजस्थान के सिरोही में होली पर्व पर हुड़दंग मचाना बाइक सवारों को भारी पड़ गया। सिरोही एसपी अनिल कुमार के सख्त निर्देश पर ऐसे दुपहिया वाहन चालक लोगों के विरुद्ध पुलिस का कठोर एक्शन देखने को मिला है। गौरतलब कि पिंडवाड़ा शहर में होली त्यौहार के चलते नगर में कई लोग शराब पीकर वाहनों से हुड़दंग और स्टंट करते हुए नजर आये जिसपर पुलिस नें तल्ख़ रूप अपनाते हुए उनके विरुद्ध विशेष अभियान का आगाज किया। जिसके तहत करीब 35 महंगी बाईकों को पकड़ कर जब्त कर दी है।
बाइट सवारों द्वारा यातायात के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं थी।
क्या कहते है थानाधिकारी
पिण्डवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत नें बताया कि थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने सड़क पर यातायात नियम तोड़ने वालों के चालान काटे, साथ ही इनमें बिना हेलमेट, क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले, नंबर प्लेट ना होना, शराब पीकर हुड़दंग मचाना, बाइक से स्टंट करना शामिल है। उनपर कार्रवाई कर एम वी एक्ट में मोटरसाइकिलें जब्त की। वहीं आमजन को यातायात नियमों की भी जानकारी दी।
इन्होंने कसी नकेल
इस अभियान में पिंडवाड़ा थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत, उप निरीक्षक प्रभुराम, उप निरीक्षक भगवत सिंह, कांस्टेबल लोकेश मीणा, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल अभय गुर्जर, मांगीलाल सहित टीम ने करवाई की। पुलिस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई बदमाश एकदम सें रफूचक्कर हो गये।