कांकरोली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,
गिरोह की सरगना जन्नत बानू उर्फ तमन्ना, सुनिता उर्फ शालिनी लक्षकार और अफसाना खां को किया गिरफ्तार,
गिरोह के सदस्य श्रवण गुर्जर को भी पुलिस ने दबोचा।
कांकरोली थाना अधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने दी जानकारी धनाढय और व्यापारी होते थे शिकार।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क -गौतम शर्मा की रिपोर्ट
राजसमंद । जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने एक संगठित हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अलग-अलग प्रकरण में गिरोह की मुख्य सरगना समेत तीन महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है। 30 दिसंबर को एक स्थानीय व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे ब्लैकमेल कर बड़ी रकम वसूलने की कोशिश की जा रही है। व्यापारी के अनुसार, मुलाकात के दौरान महिला और उसके साथियों ने एक झूठा मामला बनाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपये की मांग की। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने गिरोह की मुख्य सरगना जन्नत बानू उर्फ तमन्ना, सुनिता उर्फ शालिनी लक्षकार और अफसाना खां को किया गिरफ्तार।
गिरोह के सदस्य श्रवण गुर्जर को भी पुलिस ने दबोच लिया। जांच में पता चला कि ये लोग क्षेत्र के कई व्यापारियों और अन्य व्यक्तियों को इसी तरह फंसाकर ब्लैकमेल करते थे। वहीं एक अन्य व्यापारी ने भी हनीट्रैप में फंसाने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक गिरोह का तरीका काफी संगठित था। ये लोग पहले किसी व्यक्ति को निशाना बनाते, फिर उससे दोस्ती करते और बाद में मुलाकात के दौरान झूठे आरोप लगाकर पैसे वसूलते। गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन भी बरामद किए है।