लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के बनेठा थाना पुलिस की गठित टीम ने थाना क्षेत्र मे गश्त के दौरान दो जनों को धारदार हथियार लेकर घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है।बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र मे अपराध रोकने को लेकर गस्त के लिए उनके नैतृत्व मे दो अलग अलग टीमे गठित की है।जिसमे प्रथम टीम के हैड कांस्टेबल शिव कुमार ने अपनी टीम में शामिल कांस्टेबल आशाराम एवं अशोक ने कीरो की झोपडियां रोड संग्रामपुरा कच्चे रास्ते पर धारदार हथियार लेकर घुमते पाए जाने पर कृषि मंडी के पीछे काली पलटन टोंक के निवासी अजमल पुत्र अजीज खां को गिरफ्तार कर लिया।जबकि दूसरी टीम के हैड कांस्टेबल रघुवीर ने अपनी टीम में शामिल कांस्टेबल दिनेश एवं मुकेश ने कीरो की झोपडियां रोड नगो खाल के आगे शालिम पुत्र हामिद निवासी सिविल लाइन के पास टोंक को भी धारदार हथियार लेकर घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र मे गस्त निगरानी जारी है।