लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लव जिहाद का बताया जा रहा है मामला,
मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में हुई दर्ज़
इंस्टाग्राम पर सहारनपुर के युवक ने की दोस्ती
नवीन शर्मा
करौली ,हिण्डौन सिटी। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी एक युवक ने हिण्डौन की 20 वर्षीय दलित लडकी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर कुछ दिन बाद ही युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। इस मामले की रिपोर्ट लडकी के पिता ने हिण्डौन के कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
हिण्डौन कोतवाली क्षेत्र के शेख पाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में 23 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, जिसे पढाई के लिए उसने मोबाइल खरीदकर दिया था। मोबाइल में दो विभिन्न नंबरों की सिम लगी हुई है। रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि सहारनपुर निवासी युवक अरबाज पुत्र मुर्करम ने उसकी पुत्री से इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसा लिया। लडकी के पिता ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि करीब चार माह पहले सहारनपुर का युवक अरबाज उसके घर आ पहुंचा था और लडकी को अकेले में ले जाकर धमकाने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर अरबाज को फटकार कर दूर भगाने के बाद लडकी से पूछा तो बताया कि अरबाज ने उसके कुछ फोटो वाटसएप चैट के माध्यम से ले लिए हैं। अरबाज उन फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दे रहा था। इस पर लडकी के पिता ने अरबाज और उसके पिता मुकर्रम से बात की तो पिता मुकर्रम का कहना रहा कि वह अब अपने लडके को समझा देगा।
रिपोर्ट में लडकी के पिता ने उल्लेख किया है कि गत 22 मार्च को उसकी लडकी कॉलेज जाने की बात कहकर घर से गई लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। इस पर उसने जानकार, रिश्तेदारों आदि से पूछा तो सभी ने लडकी नहीं आने की बात कही। इसके साथ लडकी से मोबाइल पर बात नहीं हो पाई। लडकी के पिता ने बताया कि उसने अगले दिन 23 मार्च को अरबाज के मोबाइल पर कॉल किया तो उसके पिता मुकर्रम से बात हुई, जिसने कहा कि लडकी को उसका पुत्र अरबाज लेकर आ गया है। वह उन्हें मिलते ही वापस भेज देगा। लडकी के पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि अरबाज और उसका पिता मुकर्रम उसकी लडकी को बहला-फुसलाकर जबरन ले गए हैं, जो उसके साथ बडी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
सीनियर में 85 प्रतिशत अंकों से हुई उत्तीर्ण, फिर भी इंस्टाग्राम से जाल में फंसी लडकी
लडकी की मां ने बताया कि उसकी पुत्री पढने में होशियार है। उसे गार्गी पुरस्कार भी मिला था। उसने सीनियर हायर सैकंडरी 85 प्रतिशत अंकों से2 उत्तीर्ण की थी। इसी कारण ऑनलाइन पढाई के लिए उसे पिता ने मोबाइल खरीदकर दिया था।
फिलहाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के चार दिन बाद भी लडकी का कोई पता नहीं चलने से लडकी के मां-बाप व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इनका कहना है-
युवक का एड्रेस हुआ है ट्रेस।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस ने आवश्यक जांच-पडताल शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर युवक का एडेस ट्रेस कर लिया है। उसी आधार पर पुलिस टीम सहारनपुर के लिए रवाना की गई है। – सुन्नीलाल, थानाप्रभारी कोेतवाली हिण्डौन।