लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
धौलपुर से मुनेश धाकरे की रिपोर्ट
धौलपुर । जिले की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साइबर ठगी के मुख्य सरगना को सीकर जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी दुबई में रहकर ट्रेडिंग के नाम पर भोले भाले लोगों को धन दोगुना करने का लालच देकर शिकार बनाता था। आरोपी भाई की शादी में शामिल होने से कराया था। जिसे साइबर तकनीकी के आधार पर दबोच लिया है। सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए साइबर शील्ड एवं ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया अभियान के अंतर्गत साइबर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया साइबर ठगी का मुख्य सरगना 25 बर्षीय हेमंत थ्योरी पुत्र गोविंद राम जाट निवासी जिला सीकर राजस्थान गत लंबे समय से दुबई में रहकर लोगों से साइबर ठगी कर रहा था। ठगी के कारोबार में आरोपी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर रहा था। भोले भाले लोगों को फंसा कर आरोपी द्वारा धन दोगुना, तीन गुना एवं चार गुना करने का लालच देकर लोगों को जाल में फ़साता था। लोगों से डिजिटल पे के माध्यम से अकाउंट में रुपए डलवात था। लोगों से राशि की ठगी कर अपने गैंग के सदस्यों को USDT में कन्वर्ट करके भेज देता था। उस पैसे को आरोपी INR में कन्वर्ट कर आपस में बांटते थे। जिस मामले की शिकायत धौलपुर साइबर पुलिस को मिली थी। धौलपुर में भी आरोपियों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। सीओ मीणा ने बताया आरोपी दुबई में रहकर ही ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। हाल ही में पुलिस को इनपुट प्राप्त हुआ कि आरोपी सीकर शहर में अपने भाई के शादी समारोह में शामिल होने आया है। साइबर तकनीकी के माध्यम से आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर सीकर आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा गया। जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
अनुसंधान में साइबर ठगी के बड़े मामले खुल सकते हैं। सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया गिरफ्तार शुदा आरोपी हेमंत थ्योरी साइबर ठगी का मुख्य सरगना है। आरोपी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सभी आरोपी पूर्व से ही पुलिस की रडार पर रहे थे। साइबर थाना पुलिस पूर्व में साइबर ठगी गैंग के सदस्य राकेश खोखर, वीरेंद्र चौधरी एवं सतीश वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।