Home crime चोरों ने महात्मा गांधी स्कूल से मिड डे मील और सिलेंडर चोरी...

चोरों ने महात्मा गांधी स्कूल से मिड डे मील और सिलेंडर चोरी किये

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गंगापुर सिटी से बनी सिंह मीना की रिपोर्ट

 

स्कूल खोलने पर पता चला चोरी का, टूटे हुए थे कमरों के ताले

शहर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है जबकि चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगने से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है।
रविवार रात को उदेई मोड थाने से चंद फासले के पास चोरों ने एक सरकारी स्कूल को निशाना बनाकर चोरी की वारदात अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल के रसोई कमरे के ताले तोड़ दिए। यहां से चोर सिलेंडर, गेहूं, चावल, बर्तन आदि सामान चुराकर ले गए। सूचना पर उदेई मोड थाना पुलिस स्कूल पहुंची और पुलिस ने चोरी की घटना का मौका मुआयना किया।
राजकीय महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह लोधा ने बताया कि वे स्टाफ के साथ शनिवार शाम साढ़े चार बजे स्कूल का ताला लगाकर घर की ओर से निकल गए। इसके बाद सोमवार को जब स्टाफ स्कूल पहुंचा और स्कूल को खोला गया तो वहां रसोई के साथ स्कूल के अन्य कमरों के ताले तोड़ दिए। उन्होंने बताया कि संभवतया चोर स्कूल की दीवार फांदकर स्कूल में घुसे थे और इस दौरान चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़ दिए। इसके बाद रसोई घर में रखे 2 गैस सलेंडर, 300 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, एक छोटा गैस सिलेंडर, खाने की करीब 50 प्लेट सहित अन्य खाने के बर्तन आदि सामान को चुरा ले गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version