
झालावाड़। जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा ने अवेध बजरी खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।एसडीएम मीणा ने क्षेत्र में जारी युद्ध स्तर पर अवेध बजरी खनन पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए भारी मात्रा में नदी के किनारे रखे बजरी के स्टॉक को सीज किया व कई भरी हुई ट्रॉलिया को भी जप्त किया है।
हालांकि एसडीएम की ओचक कार्यवाही की भनक खनन माफियाओं को पहले ही लग गई थी जिसकी वजह से खनन माफिया जेसीबी और ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गए। देर रात्रि तक चली इस कार्यवाही में डीजल पंप सहित अवेध खनन में काम आने वाली सामग्रियों को भी जप्त करने में सफलता हासिल की है। और इस संबंध में खनिज विभाग को भी सूचना दे दी गई है।आपको बता दे की गंगधार क्षेत्र के रिमोट एरिया में यह अवेध खनन किया जा रहा था जहा पहुंचने के लिए एसडीएम को भी दो किमी का लंबा दुर्गम रास्ता पैदल तय करना पड़ा।