जयपुर । विद्याधर नगर थाना पुलिस में एक महिला ने आरपीएस अधिकारी राजीव राहड के खिलाफ शादी का वादा कर, दुष्कर्म करने ,धोखाधड़ी कर 40 तोला सोना ठगी करने और विवाह से इनकार करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म 6 महीने का बच्चा भी
विद्याधर नगर थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने मुकदमा दर्ज कराएगी। मई 2021 में फेसबुक के माध्यम से उसकी पुलिस मुख्यालय में कार्यरत आरपीएस अधिकारी राजीव राहर से दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों बाद जान-पहचान बढ़ी फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ और राजीव ने उसे अपनी बहन बना लिया । कुछ दिनों बाद राजीव में उसे बताया कि उसकी पत्नी से तलाक हो गया है। धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती बढ़ी और फिर बात शादी तक पहुंच गई ।राजीव ने उसे शादी करने का भरोसा दिलाया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, इससे उनके 6 महीने का लड़का भी हो गया। अब कुछ दिनों से राजीव ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया है। इस दौरान राजीव ने उससे 40 तोला सोना भी ले लिया। जब महिला ने शादी करने की बात कही तो राजीव ने उसे हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी। आखिरकार परेशान होकर, उसने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । अब पुलिस कार्यवाही से ही आरोपी को सजा मिल सकेगी ।राजीव राहड फिलहाल सीआईडी सीबी में कार्यरत है। पुलिस फिल्म पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है राजीव राहड से किसी तरह का संपर्क नहीं हो सका है पुलिस जल्द ही राजीव को पूछताछ के लिए बुलाएगी और मामले की जांच करेगी।