रायपुर भिलाई । (धर्मेंद्र गुप्ता संवाददाता ) बारिश के मौसम में बिमारियों के फैलने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसके मद्देनजर लगातार जिले का खाद्य विभाग छापामार कार्यवाही करता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शाम होते ही खाद्य विभाग की टीम भिलाई के फ़ास्ट फ़ूड जोन सिविक सेंटर पहुची जहां उन्होंने चौपाटी के पाव भाजी, डोसा सेंटर, फ़ास्ट फ़ूड समेत कई वेंडर्स शॉप के किचन की सघन जांच की।
जिसमे वेंडर्स लाइसेंस, किचन और डस्टबिन, समेत वेंडर्स दुकानों में इस्तेमाल किये जाने वाले अन्य खाद्य सामग्री और खाने की गुणवत्ता की जांच की। वहीं तेल और पीने के पानी के भी सैम्पल लेकर उनकी भी जांच की गई। जहा कई अनियमितताए भी देखने को मिली। जिसको लेकर दुकानदारों को समझाइश भी दी गई। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम के साथ दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे भी मौजूद रहे ।