भिलाई जामूल। (शिवेंद्र शिंदे संवाददाता.) जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 05:30 बजे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य व श्रमिक नेता कलादास डहरिया से पूछताछ करने NIA की टीम पहुंची। जामुल लेबर कैम्प में कलादास डहरिया का निवास है। कलादास डहरिया रेला एनजीओ से जुड़े हुए हैं। वे छत्तीसगढ़ में एनजीओ चलाते हैं।
NIA की टीम जामुल में कलादास डहरिया के घर पर संबह 5:30 बजे पहुंची थी। लगभग 5 गाड़ियों में पहुंची टीम ने पहले बाहर घेराबंदी की और आसपास के लोगों को रोक दिया। NIA की टीम ने घर में घुसते ही कलादास व उसके परिवार वालों का मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद घर के भीतर जाकर एक-एक सामान चेक किया।
NIA को कलादास के घर से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस दौरान एनआईए ने 5 पैनड्राइव, मोबाइल फोन और कलादास डहरिया का लैपटॉप जब्त किया। इसके बाद एनआईए की टीम ने 1 अगस्त को कलादास डहरिया को पूछताछ के लिए रांची बुलाया है।