रास्ता खोलो अभियान से किसान को मिली राहत

0
45
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
राज्य सरकार द्वारा गांवों मे बाधित रास्तों को खुलवान एवं ग्रामीण किसानों को अधिकाधिक राहत प्रदान करने के लिए रास्ता खोलो अभियान शुरू किया गया है। तहसीलदार उनियारा प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम नाहरी पटवार मंडल पाटोली मे न्यायालय उपखंड अधिकारी द्वारा धारा 251 A के परिवादी आशा देवी को नया रास्ता दिया गया था ।जिससे पड़ोसी काश्तकार द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण लगभग 1 साल से रास्ता नहीं मिल रहा था जिसे बुधवार को राजस्व टीम गिरदावर सुरेश, पटवारी देवकरण एवं रविन्द्र तथा पुलिस कार्मिकों की उपस्थिति मे उक्त रास्ते का सीमाज्ञान करके रास्ते का खुलासा किया तथा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करवा जैसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटवा किसान के खेत तक जाने का रास्ता खुलवाया ।साथ ही पड़ोसी काश्तकारो को भविष्य मे दोबारा रास्ता बाधित नहीं करने हेतु पाबंद किया गया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here