- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
टोल कर्मी और स्थानीय लोगों ने मिलकर पाया काब,
बड़ा हादसा टला,
गौतम शर्मा
राजसमन्द, कुंवारिया। थाना क्षेत्र में रूपा खेड़ा गांव के पास रविवार को अल सुबह चलते हुए एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई जिससे चालक खलासी में हड़बड़ी मच गई टोल मेनेजर राकेश कुमार दायमा ने बताया कि ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थीं जो गुजरात की ओर जा रहा था। आग लगते ही टोल कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अपने वहां मौजूद संशाधन से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। टोल कर्मी विक्रम सिंह सिंह, प्रभु और पवन गुर्जर समेत अन्य लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। बाद में चालक खलासी ने राहत की सांस ली।
- Advertisement -