रोडवेज बस के पिछले पहिए के नीचे आने से एक व्यक्ति का कुचला पैर
कठूमर में बस स्टॉप नहीं होने के चलते आए दिन बसों को इधर-उधर रोकते हैं बस चालक
एक बहादुर छात्रा ने बस के आगे खड़ी होकर रुकवाया बस को
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
इकलेश शर्मा की रिपोर्ट
कठूमर ।उपखंड मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टॉप नहीं होने के चलते आए दिन होती है दुर्घटनाएं, सवारिया अधिक बस कम होने की वजह से बसों में जबरदस्ती घुसकर लटक कर अपनी जान जोखिम में डालकर करते हैं ,यात्री यात्रा। जिसके चलते अनेकों बार अधिकारियों को अवगत कराकर कठूमर में बस स्टॉप खोलने की की गई मांग लेकिन धरातल पर नहीं हुआ आज तक कोई काम।
रविवार को सुबह अलवर डिपो की बस बयाना से चलकर कठूमर में करीब 10:00 बजे पहुंचती है। जहां सवारिया अधिक होने के चलते अहिंसा सर्किल से पहले ही बस चालक ने अपनी बस रोक कर सवारिया उतारी तबही करीब एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ग्राम सिटाहेड़ा निवासी मंगतु राम सैनी पुत्र पांच्या राम अपने कार्य से गोपालगढ़ जाने के लिए बस में चढ़ने का प्रयास किया बस चालक ने बस रवाना कर दी और वह गिर गया और पिछले पहिए के नीचे उसका दायां पैर नीचे आने से कुचल गया। बस चालक ने बस को भगाने का प्रयास किया तभी एक छात्रा अनीता मीणा बस के आगे खड़ी हो गई और बस को रुकवाया और बस चालक बस को रोक कर कूद करके बस को छोड़कर भाग गया। जहां काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए ग्रामीणों के द्वारा घायल को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। बस में बैठी सवारियों को करीब 1 घंटे तक बस चालक व परिचालक का इंतजार करते देखा गया।