आग से गेहूं की फसल राख

0
107
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के कचरावता ग्राम पंचायत के भांकरवाड़ी देवरी गाँव मे एक किसान के खेत मे कटाई करके रखी गेंहू की फसल में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया ।जानकारी के अनुसार भांकरवाड़ी देवरी निवासी भंवर लाल पुत्र मोरपाल मीणा अपने खेत मे गेंहू की फसल कटाई करके रखी थी ।कि उसमें आग लग जाने से पूरी फसल जलकर राख हो गई ।जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया ।

आग को आसपास के किसानों एवं ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया ।ग्रामीणों ने बताया कि आग सम्भवतया वहां से गुजर रही विधुत निगम की 11 केवी लाइन में स्पार्क होने से लगी ।पीड़ित किसान ने नगरफोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here