दुबई से लौटे भाई लेकर दोस्त के साथ लौट रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत

0
36
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सीकर से योगेश ऋषिका

सीकर। दुबई से लौटे भाई लेकर दोस्त के साथ आ रहे युवक की कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। जबकि दोस्त घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट सीकर में सदर थाना इलाके के रशीदपुरा गांव में सुबह 9 बजे हुआ। कार आगे से बुरी तरह डैमेज हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। ASI हनुमानराम ने बताया कि हादसे में दो ममेरे भाई अनिल महला व कृष्णा जाखड़ की मौत हो गई। कृष्णा का दोस्त श्रवण घायल है। उसे सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया है। पोस्टमॉर्टम करवाकर दोनों भाइयों के शव परिजन को सौंप दिए हैं। पुलिस ने बताया कि अनिल दुबई में रहकर जॉब करता है। आज वह फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। उसे लेने कृष्णा और उसका दोस्त श्रवण सीकर से जयपुर पहुंचे थे। जयपुर से लेकर आते समय सीकर के रास्ते में रशीदपुरा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में स्विफ्ट कार पीछे से घुस गई। हादसे में अनिल और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अनिल के पिता की मौत हो चुकी है। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। दुबई में ड्राइवर का काम करता था। वहीं से परिवार को कुछ रुपए भेजता था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here