नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है । इसके साथ सीडब्ल्यूसी के सदस्य बैठक में शामिल होंगे । सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली रवाना होंगे । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री लंबे समय बाद पार्टी आलाकमान से मिलने और बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं । जिससे साफ है की बैठक भी महत्वपूर्ण है । गहलोत के अलावा जिन प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है उनके मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में लखीमपुर खीरी सहित तमाम मामलों को रखा जाएगा। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को किस तरह से मजबूत किया जाए। इस पर भी चर्चा होगी । पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव होने हैं ,इसको लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श होगा इसलिए इस बैठक को काफी मेथड माया रहा है