केंद्र सरकार पेट्रोल- डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करके दे जनता को राहत – गहलोत

0
- Advertisement -

जयपुर। मुख्य़मंत्री अशोक गहलोत ने देश में बढते पेट्रोल- डीजल के दामों को देखते हुए ट्वीट कर केंद्र सरकार से पेट्रोल- डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को राहत देने की मांग की है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि यूपीए-2 के कार्यकाल में क्रूड आयल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बावजूद पेट्रोल/डीजल के दाम नियन्त्रण में थे। अब क्रूड आयल की दर लगातार बढ़कर कुछ ही दिनों में 80 डालर प्रति बैरल होने वाला है। ये ऐसे ही बढ़ता रहा तो आम आदमी की कमर टूटना तय है। भारत सरकार को तत्काल कदम उठाकर विभिन्न एक्साइज ड्यूटी कम करके आम आदमी को राहत देनी चाहिये।

पेट्रोल, डीजल पर भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार की एक्साइज ड्यूटी लगा रखी है, जिसमें राज्यों को शेयर भी नहीं मिलता है। आज राजस्थान में एक लीटर डीजल की कीमत 98.80 रूपये है, जिसमें भारत सरकार 31.80 रूपये ले रही है। राज्य का VAT मात्र 21.78 रूपये है। कोविड-19 के बाद राज्यों की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए भारत सरकार को (Additional Excise duty, Special excise duty, Agriculture cess) को घटाकर आम आदमी को राहत देनी चाहिये।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here