गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने बनाई विशेष पर पैठ

0
- Advertisement -

व्यापारियों में पुलिस के प्रति बढ़ा भरोसा

जयपुर पुलिस की बढ़ी साख

जयपुर। जयपुर के एक नामी बिल्डर को रंगदारी के नाम पर जेल से धमका कर एक करोड़ की फिरौती मांगने के बाद शहर के व्यापारियों में एक तरह से डर से बैठ गया था और व्यापारियों को लगा था कि अब राजधानी जयपुर भी यूपी दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर यहां रंगदारी की राजधानी बन जाएगा । जैसे ही जयपुर के एक बिल्डर को दिल्ली की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से फोन रंगदारी मांगी गई। उसके बाद व्यापारियों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस ने जिस तरह से एक्शन लिया जबकि ये मामला ब्लाइंड था ।जिसमें गैंग का सरगना लॉरेंस बिश्नोई खुद दिल्ली जेल में बंद था। उसका सहयोगी संपत भी दिल्ली जेल में बंद था उनका सिर्फ ना मारा था फोन नंबर भी नहीं थे, ऐसे में पुलिस की टीम ने एडिशनल कमिश्नर अजय लांबा, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, वह जवाहर नगर के एस एच ओ अरुण पूनिया ने और उनकी टीम ने जिस तरह का काम किया, उससे जयपुर शहर के व्यापारी बहुत खुश है। व्यापारियों में पुलिस के प्रति भरोसा जगा है ,और उन्हें विश्वास है कि राजधानी जयपुर मैं लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों की इच्छा कामयाब नहीं हो सकेगी। बिल्डर को फोन पर धमकी देने के बाद ही जयपुर शहर के व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर इस मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी । उसके बाद आनंद श्रीवास्तव ने अजय लांबा और अन्य पुलिस अधिकारियों को शॉट आउट करने क्या जिम्मा सौंपा था।

डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया की भूमिका सराहनीय

डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णय्या की भूमिका भी इसमें बहुत ही सराहनीय रही। प्रह्लाद कृष्णानिया ने बताया कि पहले आनंद शांडिल्य ने पीड़ित बिल्डर को प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए कोई जमीन बता रहा था । जिसमें खुद पार्टनर बनना चाहता था, बिल्डर ने जमीन विवादित बताते हुए निवेश करने से मना कर दिया। लेकिन आरोपी लगातार उसे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता आ रहा था । आए दिन अन्य मित्रों के जरिए बिल्डर तक पहुंचकर व्यवसाय और मेरी जानकारी जुटा रहा था। इसलिए बिल्डर को सॉफ्ट टारगेट मानकर इसकी सूचना गैंगस्टर के पास भेज दी। जिससे कि बिल्डर से पैसा वसूला जा सके और अपना रुतबा बढ़ाया जा सके और पैसा भी कमाया जा सके।

सबसे खास बातें की मामले में गैंगस्टर लॉरेंस और बिल्डर को धमकी देने वाले संपत को जेल से पैरोल पर लाकर पूछताछ की बैल की रेस लाकर पूछताछ की और लॉरेंस तक पूरी जानकारी पहुंचाने के आरोपी जयपुर के हिस्ट्रीशीटर आदतन अपराधी आनंद शांडिल्य का लिंक ढूंढा आनंद ले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताया कि आनंद और गैंगस्टर T20 जानकारी आदान प्रदान करने वाला एक बदमाश चक्कर निवासी सुभाष बराला है जो पुलिस पकड़ से दूर है और पुलिस लगातार उसे भी गिरफ्तार करने के लिए 7:00 पर डाल देंगे जवाहर नगर निवासी बिल्डर व मोबाइल के इंटरनेट कॉल करके फोन मिस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक करोड़ की प्रोडक्शन बनी मांगने के मामले में तिहाड़ जेल में लॉरेंस और मंडोली जेल से संपत नेहरा को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया दोनों से पूछताछ के बाद ही यहां से सूचना देने वाले आनंद शांडिल्य की पहचान हुई । जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से जयपुर शहर के तमाम व्यापारी खुश है और सामान व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों को इस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और उन्हें अरे भरोसा है कि भविष्य में व्यापारियों में पुलिस के प्रति अपराधियों को विश्वास प्रकार हुआ है और अपराधियों में भय व्याप्त होगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here