जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर मंत्री परिषद की बैठक में नर्सेज के पदनाम परिवर्तन पर फैसला लेने का नर्सेज ने स्वागत किया है। इस दौरान नर्सेज के सराहनीय कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा उत्साह वर्धन किया गया था। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा ने बताया कि लंबे समय से नर्सेज की पदनाम परिवर्तन की मांग लंबित चल रही थी, जिसमें राज्य सरकार द्वारा नर्सेज दिवस पर नर्सेज को पदनाम का तोहफा देकर लाभान्वित किया गया। लेकिन लगभग 130 दिवस बीत जाने के बाद भी गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से राजस्थान के संपूर्ण नर्सेज में उदासीनता का माहौल है। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की। आर्य को पदाधिकारियों ने नर्सेज संवर्ग के पदनाम नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफीसर, नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर का गजट नोटिफिकेशन जारी करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक बाबूलाल महर्षि, प्रदेश महामंत्री पवन सिंह जादौन, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बहादुर फौजदार, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
नर्सेज पदनाम गजट नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर सीएस को सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -
- Advertisement -