बाबुल सुप्रियो बीजेपी छोड़, टीएमसी में हुए शामिल

0
- Advertisement -

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है । मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके सांसद बाबुल सुप्रियो ने एक बार फिर टीएमसी ज्वाइन कर ली है । उन्होंने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था । टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और ब्रायन की मौजूदगी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह आसनसोल से सांसद पद छोड़ेंगे । सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे । बाबुल सुप्रियो के पार्टी में शामिल होने पर टीएमसी नेताओं बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डेरेक ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं । हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं ।

इस मौके पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वे बंगाल की जनता की सेवा के लिए टीएमसी में शामिल हुए हैं और उनका राजनीति में आने का मकसद भी बंगाल की जनता का सेवा करना ही है । आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा कैटेगिरी में आज ही बदलाव किया गया था । सुरक्षा केंद्र सरकार की तरफ से कर दी गई है जिसे जेड कैटेगिरी से हटाकर वाए श्रेणी कर दिया गया था। टीएमसी के नेताओं का दावा है कि बीजेपी के कई नेताओं ने टीएमसी से संपर्क किया है और आने वाले समय में पश्चिमी बंगाल में कई बीजेपी नेता टीएमसी में शामिल होंगे। टीएमसी नेताओं ने बीजेपी और दूसरी पार्टियों के नेताओं को बंगाल की सेवा के लिए टीएमसी से में आने का न्योता दिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here