चंढ़ीगढ़। पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह आज शाम को4.30 बजे राज्यपाल को इस्तीफा देगें। पंजाब कांग्रेस में चल रही उठा- पटक के बीच कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। आपको बता दे कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू और मुख्यमंत्री अमरेद्र सिंह के बीच चल रही खिंचतान के बीच पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए बोला है। इसी बीच उनके बीजेपी नेताओं से संपर्क में होने के समाचार भी है। बताया जा रहा है कि अमरेंद्र सिंह ने इस्तीफा देने से पूर्व अपने समर्थक विधायकों की बैठक भी बुलाई है। लेकिन वे शाम 4.30 बजे अपने पद से इस्तीफा देंगे। कैप्टन के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगा। अमरेंद्र सिंह भी अगला कदम जल्दी ही तय करेंगे।
कैप्टन को पूर्व में भी हटाकर किया था प्रयोग
एक बार पहले भी अमरेंद्र सिंह के स्थान पर राजेंद्र कौर भट्टल को पंजाब में कांग्रेस की बागड़ोर सौंपकर देखा जा चुका है। तब राजेंद्र कौर भट्टल के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस चुनाव लड़ी थी और सत्ता से बाहर हो गई थी। पिछले चुनावों में फिर से अमरेंद्र सिंह को कांग्रेस की बागडोर सौंपी गई और पंजाब में लंबे समय बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। इस बार फिर कैप्टन के नेतृत्व में चलती हुई सरकार के मुखिया का इस्तीफा लेकर पार्टी बदलाव करने जा रही है जिसका परिणाम आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिस- जिस प्रदेश में जब- जब प्रदेश नेतृत्व को कमजोर समझकर दूसरे नेताओं के हाथ में कमान सौंपी है तब- तब उसे नुकसान ही उठाना पड़ा है। ऐसे में यहां भी कैप्टन अमरेंद्र सिंह को कमजोर आंकना और नवजोत सिद्दू को ज्यादा मजबूत आंककर उस पर दांव लगाना कांग्रेस को भारी पड़ सकता है।