- Advertisement -
रक्षाबंधन पर शहर में धड़ल्ले से बिक रही है मिलावटी मिठाईयां, प्रशासन ने की कार्रवाई
जयपुर।रक्षाबंधन के त्योंहार पर मिलावटी खाद्य सामग्री का बेचान रोकने के लिए जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा के निर्देष पर इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम ने दूषित खाद्य सामग्री का संदेह होने पर शनिवार को एलएमबी केटर्स, झोटवाड़ा जयपुर के यहां 50 किलो बासी घेवर एवं मिठाइयां नष्ट करवाईं। अग्रवाल स्वीट्स झोटवाड़ा के यहां से मावा मिठाई का नमूना लिया गया, एन्टरप्राइजेज बनीपार्क जयपुर के यहां से मिल्क केक में तेल की मिलावट का शक होने पर 80 किलो मिल्क केक को नष्ट करवाया गया।
- Advertisement -