मंडरायल का घूसखोर सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
- Advertisement -

करौली। जिले के मंडरायल पंचायत समिति मे गुरुवार को एसीबी ने बडी कारवाई करते हुए मंडरायल ग्राम पंचायत के सरपंच को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इससे पहले सरपंच पांच हजार रुपये अपने मोबाइल पर ऑन लाइन नंबर पर डलवा चुका है। सरपंच ने यह रिश्वत की राशि पट्टा जारी करने की एवज मे मांगी थी। फिलहाल एसीबी की कारवाई जारी है। एसीबी करौली के डीएसपी अमर सिंह मीना ने बताया कि परिवादी धर्मेंद्र शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा मंडरायल द्वारा रास्ते के पट्टे जारी करने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच से बार-बार गुहार लगाई जा रही थी। जिसकी एवज में ग्राम पंचायत सरपंच शिवचरण जाटव द्वारा 10 हजार रुपये की राशि मांगी गई थी। जिसमें से 5 हजार रुपये सरपंच के मोबाइल पर फोन पे पर 10 अगस्त को दिए गए थे। लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बार-बार परिवादी धर्मेंद्र शर्मा को तंग किया जा रहा था। जिसके बाद फरिवादी धर्मेंद्र शर्मा ने 14 अगस्त को करौली एसीबी मुख्यालय पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका सत्यापन कर एसीबी की टीम द्वारा मंडरायल पंचायत समिति के इर्द-गिर्द ताक लगाए हुए बैठे थे। इतने में ही ग्राम पंचायत सरपंच शिवचरण जाटव जैसे ही पंचायत समिति परिसर में घुसा और परिवादी धर्मेंद्र शर्मा से तीन हजार रुपये रिश्वत के लेकर टेबल पर रखवा लिये और सरपंच ने जैसे ही रिश्वत की राशि उठाकर अपने मोबाइल के कवर के पीछे रखी वैसे ही एसीबी टीम ने छापा मारकर तीन हजार रुपये बरामद कर सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल कारवाई जारी है। डीएसपी ने बताया कि सरपंच ने कुल 10 हजार रुपये की डिमांड की थी। जिसके बाद परिवादी और रिश्वतखोर सरपंच के बीच 8 हजार रूपये कुल में सहमति बनी। इस दौरान एसीबी टीम करौली के रीडर बृजेश कुमार, श्याम सिंह, कपिल सिंह,गोपेन्द्र शर्मा,केशवदेव,सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे। बता दें कि मंडरायल पंचायत समिति में 1 साल के भीतर करौली एसीबी टीम की यह दूसरी कार्रवाई है लेकिन रिश्वतखोर भ्रष्टाचार से लेने से बाज नहीं आ रहे है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here