जयपुर। आखिरकार डॅा किरोड़ी लाल मीणा का आंदोलन काम आ गया। आमागढ़ पहाड़ी पर स्थित अंबा माता मंदिर को आम श्रदालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिया गया है। आपको बता दे कि डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंनें तीन दिन में मंदिर खोलने और आम लोगों के दर्शनों के लिए खोलने की मांग की थी। इस पर सरकार ने मंदिर खोलने और श्रदालुओं को आम मंदिरों की तरह ही दर्शनों और पूजा – अर्चना की अनुमति दे दी है। सरकार के इस निर्णय का डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत करते हुए एक ट्विट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं का सम्मान करने के लिए आपका आभार। अब अंबा माता मंदिर में बुधवार को पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता गोलमा देवी अपने समर्थकों के साथ सवेरे 9 बजे दर्शनों के लिए जाएगी। यहां वे पूजा- अर्चना करेगी। मीणा ने कहा कि दिल्ली से जयपुर लौटने के बावद वे भी मंदिर में पूजा के लिए जाएंगे।