- Advertisement -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत एक वर्चुअल कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर ई-रुपी प्रीपेड वाऊचर को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को ई-रुपी प्रीपेड वाऊचर लोकार्पण कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया।
राज्यपाल मिश्र ने कार्यक्रम के बाद कहा कि ’मिनिमम गवर्नमेंट, मेक्समिम गवर्नेन्स’ के अंतर्गत केंद्र सरकार की यह महत्ती पहल है। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को इससे और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र में ई-रुपी वाऊचर को ईमानदारी और पारदर्शिता की दृष्टि से उठाया गया क्रांतिकारी कदम बताया है। इस कार्यक्रम में देश के राज्यों के राज्यपाल, उप राज्यपाल, रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त विभाग के अधिकारियों, राज्यों के मुख्य सचिव आदि ने भाग लिया।
- Advertisement -