किरोड़ी लाल मीना पहुंचे दिल्ली , राज्यसभा की कार्यवाही में हुए शामिल

0
- Advertisement -

जयपुर। राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा आज सवेरे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली पहुंचकर डॅा. किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लिया। आपको बता दे कि उन्होंने एक दिन पूर्व ही आमागढ़ फोर्ट पर मीनेश भगवान का झंडा फहराया था। इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी भी दी थी। इससे पूर्व वे मुख्य सचिव निरंजन आर्य और पुलिस कमिश्नर से मिलकर ये साफ कह चुके थे कि आमागढ़ हमारे पूर्वजों की विरासत है और यदि इससे किसी ने भी छेड़छाड़ करने का प्रयास किया तो वे चूप नहीं रहेंगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को गच्चा देते हुए आमागढ़ पहुंचकर किले पर भगवान मीनेश का झंडा फहराया। मीणा राज्यसभा में आदिवासी समाज और खास तौर प्राचीन ऐतिहासिक महत्व के विषयों को सदन में उठाएंगे। उनका कहना है कि प्राचीन धरोहरों का संरक्षण करना सरकारों का काम है जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए उन्हें संरक्षित करके रखा जा सके। वे इस विषय को भी मौका लगने पर सदन में उठाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here