- Advertisement -
- जयपुर। राजधानी जयपुर की एसीबी टीम ने रोडवेज डिपो में बड़ी कार्रवाई की है । दरसल एसीबी टीम को सूचना मिली थी कि मुख्य प्रबंधक शिवकुमार कंडक्टर की ड्यूटी लगवाने की एवज में रिश्वत लेते हैं । सूचना को पुख्ता कर आज एसीबी टीम ने 7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों मुख्य प्रबंधक शिव कुमार को ट्रैप किया। अब तक की जांच में सामने आया कि घूसखोर मुख्य प्रबंधक पहले भी कंडक्टर से 5000 की रिश्वत ले चुका था । वही कंडक्टर की ड्यूटी लगवाने की एवज में रिश्वत की डिमांड करता था । बताया जा रहा है कि तीन कंडक्टर ने एसीबी में इसकी सूचना भी दी थी । बता दें रोडवेज में कंडक्टर की ड्यूटी लगवाने और उनसे रिश्वत लेने का खेल लंबे समय से चल रहा था । डीजी बीएल सोनी के पास सूचना आते ही आज एसीबी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की। वहीं इस मामले में और भी अधिकारी शामिल हो सकते हैं । फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान जारी है।
- Advertisement -