हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर कूँवारिया में निकाला भव्य जुलूस

0
51
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बड़ी संख्या में महिला पुरुष रहे मौजूद ,ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

कुंवारिया। कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर ग्रामीणों द्वारा डीजे के धार्मिक भजनों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जुलूस में आगे की ओर हनुमान भक्त भगवा ध्वज लिए फ़हराते हुए चल रहे थे वहीं 251महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किये नृत्य करती चल रही थी वहीं इस भव्य जुलूस में बाहुबली, वानर सेना सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां भी सजाई गई बालाजी की है।

विशेष भजनों पर जुलूस निकाला गया है वहीं बाला जी महाराज के जयकारे से माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया है यह जुलूस नर्सिंगद्वारा मंदिर से रवाना हुआ जो दरवाजा स्थल से किरो का मोहल्ला होते हुए सदर बाजार से गुजरा जुलूस में तहसीलदार सीताराम बोलिवाल, एएसआई कमलेन्द्र सिंह मय पुलिस अधिकारी भी नजर बनाए रहे ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।

वही जगह जगह जलपान व उपवास की खिचड़ी वितरण की गई भव्य जुलूस में आगे की ओर 5घोड़े सजे धजे चल रहे थे जुलूस में 2रथ पर बालाजी महाराज की प्रतिमा रखी गई इस भव्य जुलूस में छापरवाले हनुमान मंदिर के महंत कूँवारिया सरपंच ललितश्रीमाली आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here