लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के सुन्थड़ा स्थित सुखोदय तीर्थ के पदाधिकारियों ने सिंहद्वार निर्माण को लेकर बोहरीबंद मध्य प्रदेश में विराजमान जगत पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी गुरु महाराज से चर्चा की । प्रबन्ध समिति के मीडिया प्रभारी हेमंत जैन बरवाड़ा ने बताया कि श्री सुखोदय तीर्थ क्षेत्र के लिए सुथड़ा एवं ढ़ीकोलिया सिंह द्वार के पोस्टर का विमोचन श्री सुधा सागर जी महाराज के द्वारा किया गया दोनों द्वारों के नाम की भी घोषणा वही की गई ।इनमें एक गेट का श्री मुनिसुव्रत स्वागत द्वार और दूसरे गेट का श्री सुधा सागर स्वागत द्वार रखा गया प्रथम गेट के पुण्यार्जक बिरधीचंद सुथड़ा परिवार ने दिकोलिया और दूसरे पुण्यार्जक श्रेष्ठी बाबूलाल मेहंदी वाले उनियारा ने सुथड़ा स्वागत द्वार बनवाने तथा सुधा सागर भोजन शाला के लिए श्रेष्ठी गजानंद बड्जात्या सुथड़ा ने आजीवन भोजन शाला चलाने के श्रेष्ठी बनकर गुरूजी का आशीर्वाद लिया । सभी श्रेष्ठियों को महाराज जी ने आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर प्रबंध कमेटी अध्यक्ष महावीर पराणा निवाई , कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल कासलीवाल, महामंत्री अजय जैन, मंत्री बसंत कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिरधी चंद, निर्माण मंत्री गजानन्द जैन ,भक्तामर संयोजक हुकुमचंद, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद, मनोज जैन बनेठा, संतु कुमार जैन, वास्तुविद आशीष जैन टोंक , बाबूलाल मेहंदीवाले,तथा हेमंत जैन बरवाड़ा उपस्थित रहे। निर्माण मंत्री गजानन्द जैन ने बताया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य करवा कर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे । साथ ही तीर्थ क्षेत्र में चल रही योजनाओं का विस्तार किया जाएगा ।