लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर में हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को सकल हिंदू समाज द्वारा भजन कीर्तन एवं हनुमान जी के जय जय कर के बीच विशाल जुलूस एवं झांकियां निकाली गई। जुलूस में विधायक राजेंद्र गुर्जर ने शिरकत करते हुए जुलूस में साथ साथ जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उनियारा के खातौली गेट स्थित श्री जी के बगीची से हनुमान जी ,भगवान श्रीराम जी तथा सनातन धर्म के ध्वज लिए कई महिला-पुरुष एवं युवा तथा नन्हे मुन्ने बच्चे हनुमान एवं राम जी के जय कारें लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सजाई गई राम दरबार की सजीव झांकी डीजे की धुन पर खातोली गेट, बाई जी का मंदिर, जोशी मोहल्ला, छाबडो का मोहल्ला, कटला गेट, गीता भवन, जैन चैतालय, सदर बाजार, मुख्य बाजार, रघुनाथ जी के मंदिर, न्यू मार्केट, पुराने चिकित्सालय, ककोड़ गेट , सरदार सिंह सर्किल, बस स्टैंड,होता हुआ मेले के बालाजी के मंदिर परिसर पहुंचा।
जहां हनुमान जी की आरती उतारते हुए प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई। जुलूस के दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बालाजी की आरती उतारी।इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में नगरपालिका अध्यक्ष पति नरेश गुर्जर ,पवन जोशी, मदन आंकड़ ,लक्ष्मीनारायण मीणा ,महावीर पालीवाल,विष्णु खींची सहित काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।