सांगानेर पत्रकार संघ के रविकांत शर्मा बने अध्यक्ष

0
111
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गीतांजलि होटल में हुई बैठक, पत्रकार हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प

जयपुर । (शिव शंकर छिपा)सांगानेर के टोंक रोड स्थित गीतांजलि होटल में  सांगानेर पत्रकार संघ की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सांगानेर क्षेत्र के सभी पत्रकारों की सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार रविकांत शर्मा को सांगानेर पत्रकार संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं गुलाबचंद कुमावत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

नवनियुक्त अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा करेगा और क्षेत्रीय पत्रकारिता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। साथ ही, सांगानेर की समस्याओं को प्रशासन और शासन स्तर तक पहुंचाने में संगठन सक्रिय भूमिका निभाएगा।

शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल खबरों को उजागर करना नहीं, बल्कि पत्रकारों की आवाज को बुलंद करना और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना होगा। सांगानेर की खबरों में रफ्तार लाई जाएगी और पत्रकारों के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित किया जाएगा।”

बैठक में क्षेत्र के कई वरिष्ठ पत्रकारों और नवोदित मीडिया कर्मियों ने भाग लिया और नई टीम को शुभकामनाएं दीं। सभी ने उम्मीद जताई कि संघ क्षेत्र की पत्रकारिता को एक नई दिशा देगा और पत्रकारों के लिए एक मजबूत मंच साबित होगा। इस दौरान दिशा सन्देश मीडिया के चीफ एडिटर विकास डाबरा ने भी रविकांत शर्मा और गुलाबचंद कुमावत को बधाई दी। इस मीटिंग में रविन्द्र शर्मा, शिव शंकर छीपा, पुनीत शर्मा, दिनेश आर्य, दीपक गोधा, चंद्रभान सक्सेना, सुनील शर्मा, बन्ने सिंह, मोहम्मद सादिक हिन्दुस्तानी, पवन शर्मा, योगेश शर्मा, गौरव आहूजा, मनीष सिंह, भुवनैश शर्मा उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here