लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर- दिल्ली। सोने के भावों में पिछले कुछ दिनों से चल रहे उतार – चढ़ाव का असर व्यापारियोंम और निवेश करने वाले दोंनों पर है। बाजारों में सोने – चांदी का काम करने वाले व्यापारियों के यहां ग्राहकी नहीं होने से व्यापारी निराश है। सोना एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचने के लालच कई व्यापारियों ने मोटा निवेश कर दिया। लेकिन जब से ट्रम्प ने झटका दिया है। सोने के भाव भी लगातार गिर रहे है। सोने – चांदी के लगातार भाव घटते- बढ़ने के कारण भी इसका इसर ज्वैलरी उद्योग पर पड़ रहा है। क्योंकि सोने -चांदी के गिरते – उठते भावों का असर बाजार पर साफ दिख रहा है।
सोने के भाव
जयपुर में 24 करैट सोने का भाव 90,590 प्रति दस ग्राम है। दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में 24 करैट सोने के भाव 90,490 रुपये प्रति दस गाम है। इसी तरह से 22 कैरट सोने के भाव जयपुर में 83.050 रुपये प्रति दस ग्राम और दिल्ली में 82,900 रुपये प्रति दस ग्राम है।