सरस मायरा योजना का हुआ शुभारंभ, जयपुर डेयरी ने अपने नए प्रोडक्ट किए लॉंच

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

शिव शंकर छिपा

जयपुर। डेयरी की मायरा योजना को अब डेयरी संघ भी अपनाएगा,,, साथ ही मंत्री पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जवाहर बेढम ने अब रक्षाबंधन पर भी डेयरी से जुड़ी बहनों को कूपन भेजने का सुझाव दिया है,, जो कि आने वाली रक्षाबंधन से शुरू हो जाएगा,,, जयपुर डेयरी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में इसका एलान किया गया,,, जयपुर डेयरी ने अपनी तीन योजनाओं की शुरूआत की,,,

जिसमें मायरा योजना डेयरी संचालक महिलाओं के लिए खास रही,,, उधर, 23 तरह के प्रोडक्ट भी सरस ने इस दौरान लॉंच किए,,, मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने इस पहल की सराहना की,,साथ ही एक एमओयू भी इस दौरान महिलाओं को लेकर किया,,,

भाजपा सरकार में अफसरशाही की तानाशाही नहीं चलेगी : गोपाल शर्मा

झारखंड मोड़ खातीपुरा में डिमार्केशन की कार्रवाई, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया मौका मुआयना

विधायक शर्मा ने कहा कि चैत्र अष्टमी और श्रीरामनवमी के त्यौहार पर जेडीए की ऐसी कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण, शांति प्रिय लोगों के सब्र का इम्तिहान न लें

आपसी सहमति से तय हो चुका है कि किसी भी कार्रवाई से पहले जेडीए, जनता और पुलिस प्रशासन की कमेटी बनाकर योजना बनाई जाएगी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here