लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा (विनोद सेन) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक धूमधाम से मनाए जाएंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष रखी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा स्थापना दिवस के तहत 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 6 अप्रैल को जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे। 6 और 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम, 8 व 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होंगे। 10 से 12 अप्रैल तक गांव/बस्ती चलो अभियान चलेगा। इसके अलावा स्वच्छता अभियान, लाभार्थियों से चर्चा, गली मोहल्लों में यात्रा, चौपाल, बैठक सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, मीसा के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों एवं कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार डॉ. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को बाबा साहब की मूर्ति एवं परिसर की साफ सफाई एवं सायं दीपोत्सव, 14 अप्रैल को मूर्ति पर माल्यार्पण एवं 15 से 25 अप्रैल के बीच जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने विभिन्न आयोजनों के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक भी मनोनीत किए।
बैठक में जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष छैलबिहारी जोशी, प्रहलाद त्रिपाठी, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा, इमरान कायमखानी, पूरण डीडवानिया, विधानसभा संयोजक अनिल जैन, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पीयूष डाड, अनिल सिंह जादौन, रितुशेखर शर्मा, मुकेश चेचाणी, हितेंद्र राजौरा, भूपेंद्र सिंह, सुरेश छाजेड़, सज्जन सुथार, नागेन्द्र सिंह, मीनाक्षी नाथ, रागिनी गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।