नायब तहसीलदार ने नवाचार कर किसानों को फोन से बुला करवाया रजिस्ट्रेशन

0
35
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के बनेठा स्थित उप तहसील मुख्यालय पर सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में तीन दिवसीय फालोअप फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर प्रारंभ हुआ। इस दौरान शिविर मे अधिकांश पंजीकरण को लेकर बनेठा नायब तहसीलदार पूजा मीणा ने किसानों को फोन पर पंजीकरण के लाभ बताते हुए उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए बुलाया। जिससे शाम चार बजे तक 60 किसानों के रजिस्ट्रेशन किए गए। गौरतलब है कि कस्बे में पूर्व में भी फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया गया था ।लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने से कई काश्तकार वंचित रह गए ।इसके बाद तहसीलदार उनियारा प्रवीण कुमार सैनी द्वारा कस्बे के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सोमवार से दुबारा तीन दिवसीय शिविर शुरू किया तथा बनेठा नायब तहसीलदार पूजा मीणा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने बताया कि चोरु, पाटोली, अलीगढ, सोप, बालीथल, खातोली, ढिकोलिया ग्राम पंचायतों मे भी 17 मार्च से 19 मार्च तक पुनः फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जहाँ शेष रहे किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे ।उन्होंने कहा कि फार्मर आईडी के बिना पी एम किसान सम्मान निधि योजना आगमी किस्त नहीं आएगी साथ ही फसल खराबा मुआवजा और अन्य सहायता भी उपयोग नहीं कर पायेगे । इसलिए जमाबंदी, आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल के साथ शिविर मे पहुचकर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here