विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ

0
54
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

अजमेर (नितिन मेहरा)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी। अजमेर का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। शिक्षा, खेल, रोजगार एवं अन्य आधारभूत क्षेत्रों में विकास करवाया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के वार्ड 2 में नाली निर्माण तथा वार्ड 67 में नगीना बाग गली में सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आऐगी। पिछले बजट में अजमेर को सैकड़ो करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है।

यह कार्य जल्द धरातल पर नजर आएंगे। ज्यादातर बजट घोषणाओं के लिए भूमि का चिन्हीकरण एवं आवंटन कर लिया गया है। शीघ्र इनका काम भी शुरू होगा। इसके लिए वित्तीय प्रावधान भी कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास के लिए योजनाबद्ध रूप से काम किया जा रहा है। अजमेर में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, खेल, पानी एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। इसी के अनुरूप काम हो रहा है। चिकित्सा के क्षेत्रा मेें अजमेर राजस्थान का बड़ा हब बनेगा। इसी तरह आयुर्वेद विश्वविद्यालय, खेल अकेडमी, स्पोर्ट्स कॉलेज, आईटी पार्क एवं अन्य विकास कार्य अजमेर के नए मील के पत्थर बनेंगे। इस अवसर पर रमेश सोनी, पार्षद मनोज मामनानी, रमेश सैन, दीपक शर्मा, मनीष पाराशर, नलिनी शर्मा, रचित कछावा, विकास माथुर, प्रवीण जैन, अरूण भाटी, विष्णु मिश्रा, अजय नरूका, विजेन्द्र सोढ़ा सहित क्षेत्रावासी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here