टक्कर मारकर भागने वाले स्कार्पियो चालक युवक का पुलिस ने निकाला जुलूस
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर से राजेंद्र शर्मा जति की रिपोर्ट
बयाना के स्टेट हाईवे पर करीब एक पखवाड़े पूर्व गत सात जनवरी की रात्रि के समय पुलिस गश्त के दौरान एडिशनल एसपी की सरकारी गाड़ी में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त करके भागने वाले स्कॉर्पियो चालक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है। पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद यह युवक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को मौके से भगा ले गया था और पुलिस के पीछा करने पर गांव ब्रह्मबाद के पास छोड़कर फरार हो गया था । जिसमें संदिग्ध केमिकल के खाली कैन भी बरामद किए गए थे। जिनकी जांच कराई जा रही है। प्रारम्भिक पूछताछ में पता लगा है कि यह युवक इस गाड़ी से अवैध डीजल का चोरी छुपे धंधा करता बताया है। पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा राज ने बताया कि इस युवक को पुलिस ने आज घायल अवस्था में थाना लखनपुर क्षेत्र से दस्तयाब कर उसे घटना स्थल तक पैदल ले जाकर मौका ए वारदात को तस्दीक कराया गया।