लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
टोंक में माली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। टोंक सदर माली सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी छात्रावास टोंक में आयोजित हुआ । कार्यक्रम प्रारंभ में अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्याअर्पण कर दीपप्रज्वलित किया ।उसके बाद अतिथियों का माला , साफा पहना कर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा देकर सम्मान किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस युवा नेता संदीप सैनी ने कहा कि समाज में शत् प्रतिशत शिक्षा एवं संस्कार होना आवश्यक है। अध्यक्षता करते हुए कमलेश सिंगोदिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए समाज में एकता एवं सही रणनीति आवश्यक है। अति वशिष्ठ अतिथि प्रहलाद सैनी बोंली विधानसभा प्रत्याशी ने भी बेटीयों की शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। वही महासभा उपाध्यक्ष भागचंद सैनी ने कहा कि हर कार्य को करने के लिए एक से शुरुआत की जाती है निरंतर प्रयास करने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
सर्वप्रथम शिक्षा महत्वपूर्ण है शिक्षा से से ही हम अपने हक और अधिकार को मांग रख सकते हैं ।लेकिन शिक्षा ही सर्वोपरि है । विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश कुशवाहा, डॉ.सुरेश सैनी डॉ अभिषेक छारोडिया , मंच संचालन शंकर लाल सैनी ने किया, राकेश सैनी आदि अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में समाज की 3 सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर सदर अध्यक्ष अचलेश सैनी ,पूर्व सदर अध्यक्ष शंकर धुवारिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल सैनी, संरक्षक रामप्रसाद बागड़ी, महामंत्री रामावतार टांक, समीर सैनी कैलाश आर्यवीर, सीताराम अजमेरा ,लक्ष्मी सैनी, बबीता सैनी ,अजय सैनी, सीताराम टांक, बबलू टैंकर, निवाई तहसील अध्यक्ष रामावतार सैनी, प्रेम गंगाडा,राजेश कनेसर, खेमराज सैनी, सुरज करण सैनी, अमराराम सैनी ,शंकर कच्छावा, तेजपाल सैनी प्रदेश सचिव माली महासभा, बनवारी लाल सैनी तहसील कर्मचारी संघ अध्यक्ष सहित समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चे मौजूद थे ।