लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। यहां धाकड़ समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बांरा जिले के पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं समाज के मुख्य कार्यकर्ता रामस्वरूप उर्फ पप्पू लाल धाकड़ के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।ज्ञापन में कहा गया है कि गत 5 जनवरी 2025 को बांरा जिले के पूर्व जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप धाकड़ निवासी गगचाना जिला बांरा के ऊपर राजनैतिक द्वेषता रखने वाले नेताओं के प्रभाव में आकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया ।जिससे उक्त व्यक्ति के शरीर में काफी चोटें आई ।अभी भी उक्त व्यक्ति चिकित्सालय में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है ।ज्ञापन में कहा है कि मामले की सम्बंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दिए जाने के 15 दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस द्वारा हमलावरों को राजनैतिक दबाव के चलते गिरफ्तार कर चालान पेश नहीं किया गया है ।जिससे सम्पूर्ण धाकड़ समाज में रोष व्याप्त है ।उन्होंने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है ।गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज के लोगों द्वारा राज्य व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से समाज के जिलाध्यक्ष मदन धाकड़, पूर्व तहसीलदार राधाकिशन धाकड़ , पूर्व सरपंच सोहनलाल धाकड़ , महावीर धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, किशनलाल धाकड़, कन्हैया लाल धाकड़, श्योजी लाल धाकड़ सहित समाज के कई लोग मौजूद थे ।